Thursday, 13 October 2016

Innocentness


दिल में संजोए रखा था जिनको बड़ी अहमियत के साथ, 

छोड़ा उसीने साथ मेरा बड़ी मासूमियत के साथ।

 

 

Confusion

खुद को कहीं मशगूल कर लूँ,

या याद-ए-कारवां हो जाऊँ। 

तूफान-ए-दरिया पार करू, 

या डूब के फना हो जाऊँ!

 

 

 

Pain of Love

 

वक्त बदल जाता है हालात बदल जाते हैं। 

एक सितमगर से मोहब्बत में जज्बात बदल जाते हैं। 

खुद को ही सजा देते हैं हम मोहब्बत के मारे, 

बस दर्द बदल जाता है तरीकात बदल जाते हैं।